रामगढ़, मई 18 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के चोपादारु गांव में शनिवार को शिव मंडा पूजा को लेकर को लोटन सेवा का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जनों शिव भक्तों ने दोपहर की तपती धूप में पास के धेरधोरिया नदी में स्नान कर नंगे बदन लोटन सेवा करते हुए शिवालय पहुंचे। इस दौरान गांव के ही पुजारी की देखरेख में विधि विधान से पूजा-अर्चना कर लोटन सेवा संपन्न हुआ। पुजारी ने बताया कि निर्जला उपावास कर शिव भक्तों का नदी में स्नान कर लोटन सेवा करने का रिवाज सदियों से चली आ रही है। आयोजन समिति ने बताया कि सोमवार की रात मेला सह छऊ नृत्य का आयोजन होगा। जिसमें हजारों की संख्या में आस पास के लोग आएंगे। सुबह फुलखुंदी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भोक्ता भगवान महादेव को प्रसन्न करने के लिए दहकते अंगारों पर नंगे पांव चलकर शिव भक्ति का परिचय देंगे। इसे लेकर शि...