रामगढ़, जून 5 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला में आयोजित भगवान शिव आराधना का महापर्व मंडा पूजा को लेकर बुधवार को आस्था का अदभुत नजारा देखने को मिला। पूजा को लेकर सैकड़ों शिवभक्तों ने तपती धूप में खुले बदन लोटन सेवा कर अपनी भक्ती का परिचय दिया। इस पर्व को लेकर शिवभक्त पांच दिनों तक वैराग्य वेशभूषा में अनवरत उपवास कर भगवान शिव की भक्ति करते हैं। इस दौरान शिवभक्त अहले सुबह शिव मंदिर से निकल कर पास के गोमती नदी तट पर पहुंचे। यहां पर पुजारी ने विधि विधान से शिव भक्तों की पूजा अर्चना कराई। इसके बाद सभी भक्त जमीन पर लोटन सेवा करते हुए मंदिर तक पहुंचे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भक्तों के उपर जमकर पुष्प की वर्षा की। मंडा समिति के अध्यक्ष गजानंद कुमार कुशवाहा, सचिव शनि कुमार दांगी व कोषाध्यक्ष परमेशवर ने बताया कि 5 जून की रात भव्य छऊ नृत्व सह मेला व स...