रामगढ़, जुलाई 13 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के सोसोकला पंचायत के सोसोखूर्द गांव में शनिवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। जिसमें एक पक्ष के पांच महिला सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में छोटेलाल कुमार, मनकु महतो, मुकेश महतो, ढकनी देवी, जयमनी देवी, कुलेश्वरी देवी, गुड़िया देवी व कांति देवी शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सीएचसी गोला में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद सात घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ रेफर कर दिया गया। घायलों ने गांव के ही मुरली महतो, पंकज महतो, सोहरन महतो, प्रवीण महतो, जयदेव महतो, विमला देवी, रावती देवी, फुतून देवी, रायमनी देवी पर मारपीट का आरोप लगाते हुए गोला थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा गया है कि खाता संख्या 01, प्...