रामगढ़, सितम्बर 20 -- गोला, निज प्रतिनिधि। कुरमी जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर रेल टेका, डहर छेका आंदोलन का शनिवार को गोला में जबर्दस्त असर देखा गया। इस रुट में चलने वाली समस्त एक्सप्रेस व लोकल ट्रेनों के पहिए अलग अलग स्टेशन पर थम गए। प्रखंड क्षेत्र की तीन रेलवे स्टेशनों गोला रोड रेलवे स्टेशन, हारूबेड़ा रेलवे स्टेशन व बरलंगा रेलवे स्टेशन में दिन भर विरानी छाई ही। हालांकि यहां के किसी भी रेलवे स्टेशन पर आंदोलनकारी नजर नहीं आए। संध्या के समय हारुबेड़ा रेलवे ट्रैक पर आन्दोलनकारी कुछ देर के लिए जाम कर दिया। दरअसल मुरी रेलवे जंक्शन को आंदोलनकारियों ने जाम कर दिया था। जिसके कारण समस्त ट्रेनें मुरी जंक्शन में ही रुक गई थी। इस आन्दोलन के कारण यहां के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में पहुंचे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना क...