रामगढ़, फरवरी 18 -- गोला, निज प्रतिनिधि। रांची ओरमांझी से गोला होते हुए बोकारो-धनबाद तक निर्माणाधित महत्वाकांक्षी भारतमाला परियोजना के समय पर क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को एनएचआई के निदेशक ने गोला पहुंच कर सड़क का निरीक्षण किया। उनके साथ एनएचआई की पूरी बटालियन मौजूद थी। इस दौरान निदेशक व अन्य अधिकारियों के साथ पहुंची टीम ने भारतमाला परियोजना की प्रगति का आंकलन किया। निरीक्षण के क्रम में भूमि अधिग्रहण को लेकर सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को शीघ्र निष्पादन करने को कहा गया। इस दौरान कई रैयतों ने शिकायत करते हुए कहा कि सड़क निर्माण में लगे कई जिम्मेदार अधिकारियों के कारण अधिग्रहित भूमि का मामला उलझ रहा है। कई रैयतों ने बताया कि साइड इंचार्ज समरेश अपर समाहर्ता से मिलीभगत कर मुआवजा भुगतान में अड़चने पैदा कर रहे हैं। निदेशक ने ...