रामगढ़, जून 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला डाक बंगला परिसर स्थित गुनगुन पैलेस में गुरुवार को भाकपा-माले रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक जिला सचिव हीरा गोप की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। मौके पर 9 जुलाई 2025 को आम मजदूर हड़ताल को सफल बनाने, एकके राय जयंती दिवस पर 15 जून से 5 जुलाई तक चल रहे मजदूर रथ यात्रा को सफल बनाने, 6-7 जुलाई को भाकपा-माले के नेतृत्व में केदला, घाटों, आरा सारुबेडा, अरगड्डा, सयाल, सौंदा, भुरकुंडा व बरकाकाना के औद्योगिक क्षेत्रों में चार श्रम कोड़ को रद्द करने की मांग को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाने, 8 जुलाई को मशाल जुलूस निकालने, 9 जुलाई को रामगढ़ शहर में सड़क पर उतर कर आम मजदूर हड़ताल का समर्थन करने, 21 जुलाई से 28 जुलाई तक का. चारु मजूमदार के शहादत दिवस सप्ताह ...