रामगढ़, सितम्बर 16 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला मुंडा टोली में मंगलवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड सचिव सोहन बेदिया के संचालन में हुई। जिसमें पेसा नियमावली को संशोधन कर लागू करने, सरना धर्म कोड़ को लागू करने, विस्थापन, पलायन पर रोक लगाने, गैरजरुआ भूमि पर भूमिहीन गरीब आदिवासियों को बंदोबस्ती करने समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर गोला पश्चिमी क्षेत्र की जिप सदस्य सरस्वती देवी को अपमानित करने वाले के खिलाफ अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम 1989 के तहत कार्रवाई करने की मांग को लेकर 23 सितंबर को पार्टी के बैनर में उपायुक्त कार्यालय रामगढ़ के समक्ष आयोजित एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का निर्णय लिया गया। मौके पर देवकीनंदन बेदिया, शंकर मुंडा, धनेश्वर बेदिया, सोनी कुमारी, करमू मुंडा, उपासी देवी, जयंती देवी, सलोन...