रामगढ़, जुलाई 23 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के चाड़ी व चोकाद पंचायत सचिवालय में बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया गोला व मगनपुर शाखा की ओर से शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों को प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, निष्क्रिय जन धन खातों फिर से चालु करने, ई-केवाईसी आदि की जानकारी दी गई। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों को डिजिटल लेन-देन, यूपीआई धोखाधड़ी के प्रति जागरूक किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक दिलीप महली ने कहा कि शिविर को उद्देश्य ग्रामीणों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। ताकि ग्रामीण वित्तीय सेवाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने सभी पात्र लाभार्थियों को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने गांव देहात तक इन योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार पर बात कही। उन...