रामगढ़, मई 21 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के बरियातु पंचायत के कामता स्थित ब्रह्मपुत्रा मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत मजदूरों व रैयत ग्रामीण विस्थापितों ने मंगलवार को दूसरे दिन प्लांट का गेट जाम किया। इस दौरान आन्दोलनकारियों ने प्लांट के अधिकारियों व कर्मियों को अंदर जाने नहीं दिया गया। आंदोलन के कारण प्लांट का समस्त काम बाधित रहा। आन्दोलनकारियों का कहना है कि बीएमएल प्लांट के के मालिक अर्स साहू ने प्लांट को गुपचूप ढंग से बेच दिया है। प्लांट के नए मालिक ने पूर्व के मालिक के किसी भी समझौते को मानने से इंकार कर दिया है। जिससे विस्थापित रैयतों व मजदूरों में आक्रोश व्याप्त है। इधर प्रदर्शनकारियों ने फैक्ट्री गेट को दूसरे दिन भी पूरी तरह से जाम रखा। जिससे फैक्ट्री के अंदर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा। इस बीच फैक्ट्री के प्...