रामगढ़, नवम्बर 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला बिरसा नगर डभातू में आदिवासी संघर्ष मोर्चा और भाकपा-माले की ओर से कार्यक्रम का आयोजन कर बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती व झारखंड राज्य का 25वां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि आदिवासी संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय सह संयोजक देवकीनंदन बेदिया व भाकपा-माले के हीरालाल महतो व अन्य ने उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। देवकीनंदन बेदिया ने कहा कि अलग झारखंड राज्य बिरसा के संघर्षों को आगे ले जाने और उनके सपनों को सच करने का एक पड़ाव था। जल जंगल जमीन व रोजगार की लड़ाई अभी बाकी है। भूमि बैंक नीति व भूमि अधिग्रहण की नीतियों ने सार्वजनिक जमीन, खुंटकटी जमीन, जंगल, भूंइहरी जमीन, सामूदायिक जमीन व मेहनत कश किसानों की जमीनों का मालिक सीओ और एलआरडीसी को बना दिया गया है। मौक पर सोहन बेदिया ने बिरसा, शंकर मुंडा...