रामगढ़, जनवरी 22 -- गोला, निज प्रतिनिध। गोला थाना क्षेत्र के हेमतपुर स्थित भारत पेट्रोल पंप की जयहिंद फिलिंग स्टेशन में मंगलवार देर रात को बाइक सवार चार युवकों ने बिना हेलमेट के पोट्रोल देने से इंकार करने पर पेट्रोल भरने वाले कर्मी को पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कर्मी से मारपीट करने वाले तीनों युवकों को पकड़ कर थाना ले गई। इसमें बोकारो जिले के जरंगडीह निवासी रोशन कुमार पिता जयंत करमाली व जांगी गांव निवासी भागीरथ करमाली व अजीत करमाली पिता कैलाश करमाली व इसी गांव के विक्की करमाली पिता तेजु करमाली शामिल हैं। युवकों की पिटाई से घायल कर्मी ने थाना में आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया कि मंगलवार देर रात 11.30 बजे वह पेट्रोल पंप पर ड्यूटी पर रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर चार युवक आए और उससे बाइक में पेट्रेाल भरने के ...