रामगढ़, सितम्बर 20 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के सोसोकला और सोसोखुर्द गांव में शनिवार को अग्रगति संस्था की ओर से बाल विवाह रोकथाम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुखिया लईक आलम ने दीप जलाकर किया। इसमें स्थानीय ग्रामीणों के अलावे जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। संस्था के मो बेलाल अंसारी ने कहा कि बाल विवाह समाज की गंभीर समस्या है। इस प्रथा से बच्चों के अधिकारों का हनन होने के साथ उनके भविष्य को अंधकारमय बनाता है। अनिता देवी ने कहा कि कम उम्र में विवाह होने से बालिकाओं पर शारीरिक, मानसिक और कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। उन्होंने बाल विवाह, बाल मजदूरी व बाल यौण शोषण पर चर्चा करते हुए बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के प्रावधानों की जानकारी दी। कहा कि बाल विवाह अपराध की श्रेणी ...