रामगढ़, सितम्बर 19 -- गोला, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर गोला पुलिस ने शुक्रवार को अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मगनपुर के पास छापेमारी कर बालू से भरे दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले गई। पुलिस को देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गए। बालू लदे दोनों ट्रैक्टरों को गोला थाना में रखा गया है। सूचना पर जिला खान निरीक्षक व जिला खनन पदाधिकारी ने जब्त ट्रैक्टर की जाँच की गई। जिसमें बालू लदे दोनों ट्रैक्टरों के पास बालू से संबंधित परिवहन चालान नहीं पाया गया। जिसके बाद खनन राजस्व का क्षति, माननीय राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण के मानको का उल्लघंन और खान एवं खनिज अधिनियम 1957 के धारा 4, 21, झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली, 2004 की संशोधित के नियम 54, कानून...