रामगढ़, फरवरी 24 -- गोला, निज प्रतिनिधि बरलंगा थाने की लुकैयाटांड में रविवार को प्रोफेसर स्व विष्णु चरण महतो के 99 वीं जयंती के अवसर पर बाईसी कुटुम् स्वशासन परम्परा कुर्मी महतो पगड़ी समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पश्चिम बंगाल पुरुलिया के पूर्व विधायक सत्तल महतो समेत पिछड़ा आयोग अध्यक्ष डॉ राजाराम महतो, विंग कमांडर ज्ञानेश्वर सिंह, रणधीर चौधरी व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह के दौरान सरगडीह गांव निवासी मनंजय महतो व बढ़ने महतो, सुथरपुर गांव के प्रकाश महतो, उपरबरगा के बलराम थानेदार व पश्चिम बंगाल के जयपुर झाड़बागरा गांव के चरकु महतो को अतिथियों ने पगड़ी पहना कर समाज की जिम्मेवारी सौंपी गई। साथ ही समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाले दर्जनों लोगों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद विभिन्...