रामगढ़, जुलाई 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला बीआरसी में सोमवार को राष्ट्रीय बाल सुरक्षा व जिला अंधापन नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों की नेत्र जांच को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में सभी विद्यालयों के एक एक शिक्षकों ने भाग लिया। सीएचसी के नेत्र चिकित्सक डॉ शिल्पा शरण ने शिक्षकों को आंखों के बचाव के तरीके, आंखों में होने वाली बीमारी के लक्षण और बच्चों के नेत्र जांच के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों की प्रारंभिक नेत्र जांच अवश्य करवा लें। इसके लिए 4 अगस्त को बीआरसी गोला में, 8 अगस्त को उउवि संग्रामपुर में, 11 अगस्त को उउवि बरलंगा, 14 अगस्त को उउवि बरियातु व 18 अगस्त को उउवि सोसोकलां में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच के दौर...