रामगढ़, जून 21 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के हेसापोड़ा गांव में शुक्रवार की संध्या ग्रामीणों ने बच्चा चोर के संदेह में एक युवक की खुंटे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर भीड़ के कब्जे से छुड़ाकर थाना ले गई। युवक संजीत करमाली उर्फ सुमीत पिता स्व सुखदेव करमाली इसी थाना क्षेत्र के सरलाखुर्द का रहने वाला है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक हेसापोड़ा निवासी लखीराम बेदिया के 3-4 वर्षीय पुत्री को डरा धमका के ले जा रहा था। ग्रामीणों ने उसे देख लिया तो युवक बच्ची को छोड़ कर भागने लगा। लेकिन ग्रामीणों ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया और रससी से एक खुंटे में बांधकर जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों को बताया कि युवक उसे डरा धमका जबरन बच्ची को ले जा रहा था। पुलिस ने बताया कि युवक को सीएचसी में भर्ती कराया...