लखीमपुरखीरी, नवम्बर 18 -- शहर और आसपास के इलाकों में बिजली तार टूटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। सोमवार को एक बार फिर न्यू बाईपास फीडर पर रिलायंस पंप के पास एचटी लाइन टूटने से पूरे क्षेत्र की बिजली सप्लाई अचानक बंद हो गई। लाइन टूटने की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मरम्मत कार्य शुरू कराया। ग्रामीणों और शहरवासियों ने बताया कि अभी कुछ ही महीने पहले बिजली विभाग ने शहर में तार बदलने और लाइन सुधार कार्य के नाम पर पूरे-पूरे दिनों की कटौती की थी, लेकिन इसके बावजूद लगातार लाइन टूटने की घटनाएं हो रही हैं। विभाग द्वारा किए गए सुधार कार्य के बाद भी समस्या जस की तस बनी है, जिससे उपभोक्ताओं में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। बिजली विभाग के अनुसार टूटे हुए तार को दुरुस्त करने में लगभग एक घंटा समय लगेगा। तब तक पूरे इलाके म...