रामगढ़, दिसम्बर 11 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के पुरबडीह पंचायत के अलगडीहा गांव में गुरुवार को एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। बीती देर रात को प्रेमी युगल को प्रेमालाप करते हुए गश्ती पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ कर थाना ले गई। जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर उनकी शादी करवा दी। बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की तरह थाना प्रभारी अभिषेक कुमार रात्रि गश्ती में निकले थे। एक बजे रात के करीब अलगडीहा गांव से गुजरते समय देखा की एक युवक रास्ते में बैठा हुआ है। पुलिस की गाड़ी को अपनी ओर आते देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि मेरा दोस्त अपनी प्रेमिका से मिलने गया है। उसी का इंतजार में हम यहां बैठे हुए है। पुलिस ने उसकी निशानदेही में युवती के घर पर दबिश दी। दरवाजा को युवती के माता...