रामगढ़, नवम्बर 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला अग्रवाल टोला स्थित प्राचीन शिवालय मंदिर में शिवलिंग पर सोमवार को विधिविधान से नाग देवता की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। प्राण प्रतिष्ठा में बतौर यजमान महावीर मंडल समिति के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, सुनिता अग्रवाल, नन्दलाल स्वर्णकार ने पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा में भाग लियाा। समिति के उप सचिव जितेंद्र साहु ने बताया विगत दिनों शिवालय मंदिर में स्थापित नाग देवता की किसी चोरी कर ली थी। आज नाग देवता की मूर्ति पुन: स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान नाग देवता की पूजा अर्चना के साथ महाआरती की गई। प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मंदिर परिक्षेत्र में वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान होता रहा। आयोजकों ने कहा शिवलिंग में नाग दे...