रामगढ़, फरवरी 12 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रज्ञा केंद्र के संचालकों का आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण में रामगढ़, गोला व दुलमी प्रखंड के विभिन्न पंचायत सचिवालयों में संचालित प्रज्ञा केंद्र के संचालकों ने भाग लिया। बीडीओ डॉ सुधा रानी ने बताया कि प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायती राज विभाग की ओर से सबकी योजना सबका विकास अभियान 2025-26 के तहत आयोजित की गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रज्ञा केंद्र के संचालकों को योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु ई-ग्राम स्वराज, टीएमपी, पीडीआई, जेम पोर्टल संचालन की जानकारी दी गई। बीडीओ ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रज्ञा केंद्र के संचालकों को पंचायत सचिवालय में सुचारू रूप से केंद्र संचालन करने का निर्देश दिया। रांची से आए मास्टर ट्रेनर अनिमेष कुमार ने प्रो...