रामगढ़, जनवरी 7 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। शुभारंभ रामगढ़ विधायक ममता देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। सहिया दीदियों ने पारंपरिक झारखंडी वेश भूषा व स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का किया। स्वास्थ्य मेला में विभाग की ओर से कुल 22 स्टॉल लगाए गए थे। जिनमें सामान्य चिकित्सा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, ई संजिवनी, टीकाकरण, परिवार नियोजन, दंत चिकित्सा, आयुष, आयुर्वेद, होम्योपैथी, पोषण, टीबी, मलेरिया, कुष्ठ रोग, नेत्र जांच सहित कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गई। शिविर में पहुंचे 675 लोगों ने पंजीकरण कराया। जिसमें आभा आईडी के 58, आयुष्मान कार्ड 50, ई संजिवनी के 44, मातृत्व स्वास्थ्य 212, एचबीएसजी जांच 36, एनीमिया जांच 137,...