रामगढ़, अप्रैल 27 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान तहत स्कूल रूआर-2025 बैक टू स्कूल कैंपेन को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथ विधायक ममता देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान बैक टू स्कूल कैंपेन की गतिविधियों के बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि यह अभियान शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन व उपस्थित को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है। इस कार्यक्रम में बच्चों के अनुश्रवण व अनामांकित बच्चों का विद्यालय में स्वागत किया जाएगा। साथ ही बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कर विद्यालय के वातावरण को खुशनुमा बनाया जाना है। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी श्यामसुंदर महतो ने बताया कि चिह्नित अनामांकित बच्चों को उनके ...