रामगढ़, जून 23 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के पूरबडीह स्थित खेल मैदान में रविवार को प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 14 बालक व अंडर 17 बालिका वर्ग के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सोमवार को भी अंडर 17 बालक व बालिका वर्ग के बीच प्रतियोगिता होगी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आयी टीमों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। अंडर 14 बालक वर्ग में उउवि नावाडीह की टीम विजेता व उउवि की टीम उपविजेता बानी। वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाडी हिंदी की टीम विजेता व एसएस प्लस टू हाई स्कूल गोला की टीम उपविजेता बनी। सभी विजेता व उपविजेता टीमों को बीपीओ श्याम सुंदर महतो ने ट्राफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि प्रखंड स्तर...