गोरखपुर, अगस्त 21 -- गोलाबाजार, हिंदुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के चकसरया में एक युवक पेड़ की डाली में अपने गमछे से फांसी का फंदा लगाकर झूल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। चकसरया निवासी बालेन्द्र (30) पुत्र जोखई औद्योगिक क्षेत्र गीडा में नौकरी कर के परिवार का भरण-पोषण करता था। बुधवार तकरीबन एक बजे घर से 50 मीटर दूर एक नीब के पेड़ से लटककर खुदकुशी कर ली। करीब दो वर्ष पहले मृतक युवक के चाचा मुखुंजु (40) ने भी इसी नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। ग्रामीण पेड़ को लेकर तरह तरह की बात कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...