रामगढ़, नवम्बर 22 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला एसएस प्लस टू हाई स्कूल मैदान में रविवार को पुलिस और पत्रकार के बीच एक दिवसीय मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया है। पुलिस और पत्रकारों के बीच होने वाला मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट सुबह 8 बजे से खेला जाएगा। मैच में पुलिस टीम को जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि दोनों ही टीमें जीत के दावे कर रही है। अब देखना है कि जीत किसके सिर सजती है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि इस मैत्री क्रिकेट मैच का उद्देश्य पुलिस, पब्लिक व पत्रकारों के बीच आपसी तालमेल और मैत्री संबंध बढ़ाना है। इस तरह के आयोजन से समाज में एक सकारात्मक सोंच का संचार होगा। उन्होंने लोगों से मैच में शामिल होने की अपील भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...