रामगढ़, नवम्बर 5 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना पुलिस के सकारात्मक पहल से बुधवार को प्रेमी युगल थाना परिसर में विवाह कर एक दूजे के हो गए। गोला थाना क्षेत्र के कुम्हरदगा गांव से चार दिन पूर्व एक बच्चे की मां अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। इसके बाद गांव के ही महिला का प्रेमी जगजीवन महथा प्रेमिका को गांव में लाकर छोड़कर फरार हो गया। जब यह मामला थाना पहुंचा तो जेएसआई बहादुर महतो ने महिला के पति व प्रेमी व उनके परिजनों को थाना में बुलाकर मामले की तकहीकात की गई। इस दौरान महिला के पति अनुज महथा ने महिला को रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सकारात्मक पहल करते हुए ग्रामीणों व दोनों के अभिभावकों की मौजूदगी में प्रेमी प्रेमिका को शादी के लिए तैयार करवाया। पुलिस ने दोनों के माता पिता व ग्रामीणों की सहमति से थाना परिसर में प...