रामगढ़, नवम्बर 8 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के काराम्बे पंचायत के भुभुई गांव में शनिवार को दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। मानसिक रूप से असामान्य भुभुई गांव निवासी मिथुन कुमार साव 23 वर्ष ने अपनी डेढ़ वर्षीय पुत्री संतोषी कुमारी की जान का दुश्मन बन गया। मिथुन ने बेटी को अपने ही मकान के एक कमरे में ले गया और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। जब बच्ची रोने लगी तो उसकी मां दरवाजा खोलने के लिए बोला तो उसने ब्लेड से बेटी की की हत्या करने की धमकी देने लगा। इस बीच पिता ने बच्ची के अंग को कई जगह काटकर जख्मी भी कर दिया। जिससे बच्ची की मां काफी डर गई। मामले की जानकारी होते ही लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां स्थानीय लोगों व राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई। किसी 112 नंबर प...