रामगढ़, नवम्बर 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के सोसोकलां आदर्श हाई स्कूल के पास रविवार को झारखंड पसमांदा राय भाट मुस्लिम सोसाईटी के नेतृत्व में समाज के लोगों की बैठक हुई। जिसमें राय भाट मुस्लिम समाज के 105 गांव से तीन तीन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान समाज के कल्याण पर विचार विमर्श करते हुए पसमांदा समाज के बिरादरी से एक मंच पर आने का आह्वान किया गया। मुख्य वक्ता कोर कमेटी के अध्यक्ष तैयाब राय ने कहा कि पसमांदा समाज के लोग बिखरे हुए हैं। अब समय आ गया है, कि राय भाट समाज के सभी लोग एकजुट होकर अपनी हिस्सेदारी और भागीदारी सुनिश्चित करें। मो ऐनुल राय ने कहा कि जब तक पसमांदा समाज को राजनीतिक भागीदारी नहीं मिलेगी, उनका विकास संभव नहीं है। अब तक राज्य में जितनी सरकारें आई किसी ने राय भाट मुस्लिम समाज की समस्याओं को जानने तक का प्रयास नहीं ...