रामगढ़, नवम्बर 17 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का छज्जा सोमवार को गिर गया। इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना के बाद चर्चा है कि किसी ने छज्जा की ढलाई में लगाए गए बल्लियों को गिरा दिया था। जिसके कारण छज्जा गिर गया। इधर विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों ने भवन निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है। बताया जाता है कि एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में तीन करोड़ की लागत से तीन मंजिला भवन का निर्माण प्रगति पर है। स्थानीय लोग स्कूल भवन निर्माण की गुणवत्ता पर शुरु से ही सवाल उठाते रहे हैं। निर्माण कार्य में लोकल घटिया ईंट, बालू व अन्य सामग्रियों के इस्तेमाल करने का आरोप लगता रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माणाधीन स्कूल भवन का छज्जा अचानक गिर गया। लोगों ने अधिकारियों से भवन निर्माण की जां...