रामगढ़, जून 27 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के पुरना सिरका स्थित सब स्टेशन के बगल में निर्माणाधिन ग्रिड में 132 केवी ट्रांसफार्मर से तांबा क्वाइल की चोरी कर लिया गया। यह घटना बीते बुधवार रात की है। अज्ञात चोर ग्रिड में रखे ट्रांसफार्मर में लगे कॉपर क्चाईल को चोरी कर ले गए। ग्रिड के संवेदक ने थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रिड पर 132 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का काम चल रहा था। ट्रांसफार्मर में बिजली का काम पूरा नहीं होने के कारण उसमें लाइन नहीं था। घटना की रात में अज्ञात चोरों ने परिसर में घुस कर वहां रखे ट्रांसफर्मर में लगे कॉपर के क्वाईल को चोरी कर ले गया है। चोरों ने ट्रांसफर्मर में भरे समस्त तेल को जमीन में बहा दिया। चोरी की इस घटना में कंपनी को करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया ज...