रामगढ़, जून 12 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें सहिया, सेविका, गण्मान्य लोगों से लेकर बुजुर्गों तक की भागीदारी रही। इस मौके पर लाोगों ने कहा कि देश को नशा मुक्त करने में हरसंभव सहयोग किया जाएगा। जो लोग नशा बेचने का काम करते हैं, वे समाज के दुश्मन हैं। इस दौरान हर व्यक्ति को नशे से बचाने और गांव को नशा मुक्त करने का संकल्प लिया गया। बीडीओ सुधा वर्मा ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर देता है। युवा पीढ़ी देश के विकास में बड़ी भूमिका अदा करती है। अगर युवा ही नशे की गर्त में चले जाएंगे तो देश की तरक्की में बाधा बन जाएंगे। नशा मुक्त भारत अभियान में हर व्यक्ति को योगदान देते हुए सरकार का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि नशा बेचने वालों की स...