रामगढ़, सितम्बर 8 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के सोसोकलां मंदिर टोला में नया ट्रांसफार्मर लग जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है। यहां का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से बीते एक सप्ताह से गांव में बिजली आपूर्ति ठप थी। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से ग्रामीणों को बिजली संकट जुझना पड़ रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने समस्या की जानकारी विधायक ममता देवी को दी। समस्या की जानकारी मिलते ही विधायक ने पहल करते हुए विभाग को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिया। विधायक के प्रयास से गांव में नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करा दिया गया। जिसका उद्घाटन सोमवार को पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने के लिए हम सदैव तत्पर हैं। गांव की कोई भी समस्या हो जानकारी दे, उसका समाधान प्राथमिकता देकर किया जा...