रामगढ़, अप्रैल 11 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के चाड़ी पंचायत के तिरला कल्याणपुर में गुरुवार को प्रकृति का पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान आदिवासी समाज के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने स्थानीय सरना स्थल पर पारंपरिक विधि विधान से पूजा अर्चना की। पहान पवन कुमार बेदिया ने सरना स्थल पर विधिवत सखुआ का फूल, सिंदूर, जल व दूब घास चढ़ाया और सरना स्थल में बने प्रसाद और सखुआ के फूल को श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद के रूप में वितरण किया। इसे लेकर निकाली गई शोभायात्रा यात्रा में सैकड़ों महला पुरुषों ने पारंपरिक वेशभूषा में भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल आदिवासी महिला पुरुषों में खासा उत्साह देखा गया। महिलाएं सरहुली गीत की गूंज पर लय व ताल के साथ झुम रहे थे। मुख्य अतिथि गोविंद ने बताया कि धरती और सूरज के इस विवाह उत्सव को यादगार बनाने के लिए समाज के सभी ...