रामगढ़, अप्रैल 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के बेटुलकलां, रकुवा समेत सभी 21 पंचायत सचिवालयों में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस धुमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुखिया, वार्ड सदस्यों, व पंचायत समिति सदस्यों रैली निकाली और पंचायती राज के सशक्तीकरण व पंचायतों के सतत विकास के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शपथ लिया। इस दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जनप्रतिनिधियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुखिया जाकिर अख्तर ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था लोकतंत्र को मजबूत करने का सशक्त माध्यम है। 73वें संविधान संशोधन के तहत गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए। पूर्व मुखिया सुरेश कुमार रजक ने कहा कि पंचायती राज दिवस ऐतिहासिक क्षण की याद दिलाता है। 24 अप्रैल 1993 को 73वें संशोधन के माध्यम से पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानि...