रामगढ़, दिसम्बर 4 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड कार्यालय सभागार में खरीफ विपणन मौसम में धान अधिप्राप्ति व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला आमूर्ति पदाधिकारी की मौजूदगी में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीडीओ, अंचल अधिकारी व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार सहित संबंधित अधिकारी व पैक्स मौजूद रहे। डीएसओ ने धान अधिप्राप्ति लंबित मुद्दों के समाधान पर चर्चा करते हुए कहा कि धान अधिप्राप्ति हर हाल में विभागीय दिशा निर्देशों के अनुरूप की जाएगी। पैक्स अध्यक्षों को किसानों से स्वच्छ, मिट्टी रहित व निर्धारित नमी मानक के अनुरूप धान संग्रहित करने को कहा गया। सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को गुणवत्ता नियंत्रकों को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। किसानों से लिया जाने वाला धान निर्धारित गुणवत्ता वाला होना चाहिए। म...