रामगढ़, अगस्त 5 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के उपरबरगर पंचायत के नेमरा टोला में 11 जनवरी 1944 में जन्मे दिशोम गुरु शिबू सोरेन का सोमवार 4 अगस्त 2025 को 81 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन और राज्य के सबसे बड़े आदिवासी नेता माने जाते हैं। उन्होंने दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे बीते कुछ समय से बीमार होने के कारण अस्पताल में इलाजरत थे। आदिवासी समाज की आवाज रहे शिबू सोरेन को पूरे झारखंड में दिशोम गुरु के नाम से जाना जाता है। उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके पैतृक गांव नेमरा सहित विभिन्न राजनीतिक पार्टियों व सामाजिक संगठनों में मातम पसर गया है। दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर हर किसी की आंखे नम है। सबों की नजरे एक - दूसरे को ताक रही है। उनके निधन से न ...