रामगढ़, दिसम्बर 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग पर चोपादारु संधोय घाटी में इन दिनों बड़े पैमाने पर टैंकर से डीजल पेट्रोल चोरी का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है। घाटी स्थित अबाबील पेट्रोल पंप से समीप एक लाइन होटल के बीच चालक टैंकर को घुसा देता है। इस धंधे में शामिल लोग दिन के उजाले में तेल कंपनियों के डिपो में की गई सील ढक्कन को उठाकर पाइप से पेट्रोल डीजल निकालते हैं और उसकी भरपाई करने के लिए केमिकल मिला देते हैं। टैंकर के चालक व खलासी शामिल होते हैं। इस गोरखधंधा से वाहनों को क्षति होने साथ पर्यावरण पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। यहां पर दिन भर में दर्जनों टैंकरों को घुसते व निकलते देखा जा सकता है। टैंकर से निकाले गए पेट्रोल-डीजल को एक छोटे टैंकर में लोडकर ले जाया जात है। इस धंधे में रामगढ़ का एक व्यक...