गोरखपुर, मई 13 -- गोलाबाजार/ककरही, हिंदुस्तान संवाद गोला थाना क्षेत्र के ग्राम लकुड़ी में दो भाइयों ने खुदकुशी कर ली। एक भाई ने रविवार की शाम को फांसी लगा ली। पुलिस ने उसके शव को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। अभी उसका शव घर आया भी नहीं था कि बड़े भाई ने देर रात में कमरे में कुंडी में फंदा लगाकर जान दे दी। परिवारीजन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़े भाई के शव को सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। लकुड़ी निस्फी राय गांव निवासी सत्यम (18) पुत्र रामगोविंद ने रविवार की शाम को घर में कमरा बंदकर साड़ी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली। परिवारीजनों की सूचना पर देर शाम करीब छह बजे पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजवा दिया। परिवार सत्यम की मौत से आहत था। इस बीच उसके बड़े भाई संदीप (25), जो मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है, ने भी रात में...