रामगढ़, दिसम्बर 5 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना क्षेत्र के कुष्टेगढ़ा गांव से दो सगे भाईयों के साथ गांव की ही दो युवतियों के फरार हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। दोनों युवतियां भी चचेरी बहन बतायी जाती है। युवतियों के माता पिता ने थाना पहुंच कर गांव के दो सगे भाईयों पर बहला फुसलाकर उनकी पुत्रियों को लेकर फरार होने का आरोप लगाते हुए शिकायत किया है। आवेदन में कहा गया है कि हमारी पुत्रियां दो दिनों से घर से लापता है। उसी दिन से गांव के दो सगे भाई गायब हैं। जिससे यकीन है कि हमारी पुत्रियों को दोनों युवकों ने बहला फुसला कर भगा ले गया है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो दिनों से फरार युवकों के माता पिता को हिरासत में लकर पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...