रामगढ़, जुलाई 11 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सीएमटीसी में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी की ओर से आयोजित दो दिवसीय आवासीय सीआरपी-ईपी प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण का उद्देश्य गैर‑कृषि के बारे में व्यापक जानकारी देकर प्रखंड के प्रगतिशील उद्यमियों का विकास सुनिश्चित करना है। प्रशिक्षण में लक्ष्य पूर्ण करने की रणनीति तैयार की गई। इस दौरान मजबूत व्यवसाय योजना तैयार कर उसे व्यावसायिक रूपांतरण देने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही उद्यमियों की पहचान हेतु चयन प्रक्रियाएं व मापदंड, एंटरप्राइज व एंटरप्रेन्योर की अवधारणाओं की समझ, प्रतिष्ठान को बढ़ावा देने की रणनीति व संसाधन, प्रधानमंत्री खाद्य प्रसंस्करण उद्यमी योजना की समग्र जानकारी, आवेदन प्रक्रिया, मुद्रा लोन लेने की प्रक्रिया, उद्यम के लिए फाय...