रामगढ़, नवम्बर 23 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला एसएस प्लस टू हाई स्कूल खेल मैदान में रविवार को पुलिस प्रशासन और मीडिया के बीच एक दिवसीय दोस्ताना क्रिकेट मैच खेला गया। मुकाबले को पुलिस की टीम ने जीत लिया। पुलिस प्रशासन टीम के कप्तान थाना प्रभारी अभिषेक कुमार व पत्रकार टीम के कप्तान मनोज मिश्र के बीच टॉस हुआ। मीडिया टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। मैच का उद्घाटन कांग्रेस नेता बजरंग महतो ने फीता काटकर किया। इसके बाद राष्ट्रगान से मैच की शुरुआत की गई। अम्पायर की भूमिका मो अजमल और शिवप्रकाश ने निभाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 210 रन बनाई। मीडिया टीम के खिलाड़ी विशाल स्कोर का पीछा करते हुए महज 56 रन में ही सिमट गई। मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार एएसआई तहसीन अहमद को दिया गया। इस पूरे मुकाबल...