लखीमपुरखीरी, अगस्त 8 -- गोला गोकर्णनाथ। शहर के सदर चौराहे पर गुरुवार रात दबंगई दिखाई गई। पुरानी रंजिश में एक युवक को तमंचा दिखाकर डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। घटना के दौरान आरोपी चौराहे पर हथियार लहराते रहे और दहशत फैलाते रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक हमलावरों को दबोच लिया, जबकि बाकी फरार हो गए। मोहम्मदी रोड पर मोहल्ला मुन्नूगंज निवासी ऋषि कुमार गुप्ता पुत्र आदित्य गुप्ता गुरुवार की रात करीब 10 बजे अपने दोस्त के साथ बातें कर रहा था। आरोप है कि तभी खुटार रोड निवासी गौरव गुप्ता व सौरभ गुप्ता पुत्रगण मनोज गुप्ता अपनी सफेद कार में सवार होकर अपने साथियों अनिकेत गुप्ता, बलवीर भदौरिया, शक्ति त्रिवेदी, सचिन जिंदल, अनमोल शर्मा, प्रशांत पटेल और एक अज्ञात युवक निवासी गोला के साथ वहां पहुंचे। आरोप है कि पहले तो कार से कुचलने की कोशिश ...