रामगढ़, अगस्त 9 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला क्षेत्र में सक्रिय विश्व हिंदू परिषद की आयाम संगठन दुर्गा वाहिनी की बहनों ने शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार धुमधाम से मनाया। दुर्गा वाहिनी की प्रखंड संयोजिका मुस्कान शर्मा के नेतृत्व में दुर्गा वाहिनी की बहनों ने गोला थाना के पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों और गोला क्षेत्र के पत्रकारों के हाथें में रक्षासूत्र बांधा। इस दौरान दुर्गा वाहिनी की बहनों ने सभी के माथे पर तिलक लगाकर, आरती उतारी और हाथों में रक्षा सूत्र बांधकर मिठाई खिलाई खिलाते हुए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी। संयोजिका मुस्कान शर्मा ने बताया कि दुर्गा वाहिनी की ओर से प्रत्येक वर्ष पूरे देश में सुरक्षाबलों, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों और पत्रकारों के बीच में रक्षाबंधन का त्योहार मनाते आ रही है। उन्होंने कहा कि सु...