रामगढ़, नवम्बर 10 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के झींझरीटांड स्थित सीपीएम कार्यालय परिसर में सोमवार को पार्टी के किसान नेता कॉ उत्तेश्वर महतो के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता कॉ धनेश्वर महतो व संचालन कॉ लोविंद महतो ने किया। मुख्य अतिथि जिला सचिव कॉ आरपी सिंह चंदेल ने झंडोतोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मृतक के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें लाल सलाम कहा। इस दौरान संगठन को जिला से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर तक मज़बूत करने का संकल्प लिया गया। किसानों की समस्याओं को लेकर प्रचार प्रसार करने व जनमुद्दे को लेकर प्रखंड कार्यालय में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। जिला सचिव ने कहा कि हमारी पार्टी मरनोपरंत उन्हें सम्मान देती है। इस मौके पर ...