रामगढ़, दिसम्बर 18 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना परिसर में बुधवार को थाना दिवस का आयोजन कर जमीन संबंधित विवादों का निपटारा किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र से कुल 12 मामले आए। इसमें से आठ मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया गया। सीओ सीताराम महतो ने कहा कि लोग जमीन संबंधित विवाद के निपटारे के लिए थाना दिवस पर आवेदन दें। समझौते के आधार पर मामले का निशुल्क निपटारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की मौजूदगी में दोनों पक्षों की बात को सुनने के बाद मामले का निष्पादन किया जाता है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि 8 जनवरी को पुन: थाना दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह समझौते के आधार पर मामले के निष्पादन का एक बेहतर मंच है। मौके पर जेएसआई बहादुर महतो, तहसीन अहमद, संतोष चौधरी, जितेंद्र साहू, मुखिया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...