रामगढ़, अप्रैल 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला नायक टोला में अंबेडकर जयंती के अवसर पर डॉ भीम राव आंबेडकर का पहला प्रतिमा की स्थापना किया गया है। प्रतिमा का अनावरण सोमवार को विधायक ममता देवी ने विधिवत किया। विधायक ने संविधान के रचयिता डॉ भीमराव आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे दलितों, पिछड़ों व वंचितों के मसीहा थे। उन्होंने दलितों के अधिकारों के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर भारतीय समाज सुधारक, लेखक, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ के साथ दलित नेता थे। बाबा साहब ने दलितों के उत्थान और सामाजिक न्याय के लिए काफी प्रयास किए। उन्होंने जाति व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई। आज हम सब एक महान व्यक्ति को याद करने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं। समारोह के दौरान नायक टोला के सैकड़ों महिला-पुरुष व युवक युवतियों न...