रामगढ़, दिसम्बर 15 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के सोसोकलां झिंझरी टांड़ के पास डीभवीसी के लिए चिन्हित विवादित जमीन की नापी कराने के लिए अधिकारी स्थल पहुंचे। इसकी जानकारी रैयतों को मिलने कई लोग कार्य स्थल पर पहुंच गए। इसके बाद रैयतों व डीवीसी के अधिकारियों के बीच वार्ता शुरू हो गई। डीवीसी निर्माण को लेकर रैयतों डीवीसी के बीच जमीन से संबंधित मामला लंबे समय से हाईकोर्ट में चल रहा है। रैयतों का कहना है कि गैर मजरूआ खास जमीन का 1954 ई से जमींदारी रसीद और 2005 से सरकारी रसीद व पट्टा मौजूद है। वहीं डीवीसी के अधिकारियों का दावा है कि झारखंड सरकार ने इसे सरकारी जमीन बताकर डीवीसी को हसतांतरित कर दिया है। इसी आधार पर सोमवार को डीवीसी के अधिकारियों इस जमीन की नापी करने आए थे। पर जमीन नापी के लिए पहुंचे प्राइवेट अमीन परमेश्वर महतो ने नक्शा में...