रामगढ़, दिसम्बर 16 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला डीवीसी चौक के पास सूचना पैन्योर सेंटर में मंगलवार को डिजिटल सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय डिजिटल एंपावरमेंट फाउंडेशन का 24 वां स्थापना दिवस डिजिटल सार्थक उत्सव के रुप में मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में ब्लोक प्रमुख गीता देवी, उपप्रमुख विजय ओझा, जिप सदस्य सरस्वती देवी, प्रसिद्ध डॉ मो अब्दुल्ला समेत स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान दो सूचना पेनियोर केंद्र संचालक आशा कुमारी व निशा कुमारी ने डीईएफ के ऑनलाइन कार्यक्रमों में भाग लिया और अपने किए गए कार्यों को प्रस्तुत किया। जिसे पूरे देश के प्रतिभागी ऑनलाइन के माध्यम से सुन रहे थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण डिजिटल योगदान सम्मान रहा। रामगढ़ व बोकारो जिलों के सूचना पैन्योरों के किए गए उत्कृष्ट कार्यों को मान्यता...