रामगढ़, जनवरी 30 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला हुंडरू फॉल मार्ग पर टोनागातु स्थित सावित्री-काशीनाथ मार्केट में बुधवार को डिजिटल समाधान सेवा केंद्र सह उपेंद्र फोटो स्टूडियो का उद्घाटन उमाकांत महतो ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल युग में सब कुछ डिजिटल हो गया है। ऐसे में इस डिजिटल सेवा केंद्र के माध्यम से लोगों को सभी तरह के बहुउपयोगी भुगतान के साथ अन्य दस्तावेज को आसान कुशल और दीर्घकालिक समाधान प्रदान किया जाएगा। यहां पर डिजिटल इंडिया के मानदंडों का पालन करते हुए भुगतान को सुरक्षित ढंग से किया जाएगा। संचालक ने बताया कि डिजिटल समाधान सेवा केंद्र ग्रामीणों के लिए 24 घंटे उपलब्ध होगा। यहां पर ग्रामीणों को वेडिंग फोटोग्राफी, फोटोबुक, बैनर डिजाइनिंग, आउटडोर फोटोग्राफी, माडलिंग फोटोग्राफी, एचडी विडियो शूटिंग, करिज्मा शूटिंग आदि सेवाए...