रामगढ़, फरवरी 8 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला थाना गेट के पास शनिवार को ट्रैफिक पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघना करने पर दर्जनों वाहनों से 74 हजार रुपए का चालान काटे। इस दौरान पुलिस ने इन्सुरेंस, लायसेंस, प्रदूषण, हेलमेट व सीटबेल्ट, ओवरलोड वाहनों की जांच की गई। साथ ही ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने वाले दर्जनों छोटे बड़े वाहन चालकों पर 74 हजार रुपए का चलान काटा गया। ट्रैफिक पुलिस के शंकर कुमार ने बताया कि बढ़ती दुर्घटना को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस के द्वारा लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर इंस्पेक्टर गजेंद्र पांडेय सहित कई ट्रैफिक पुलिस उपस्थित थे। -----------------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...